भाविप रोहतक शाखा का दायित्व ग्रहण और स्थापना दिवस आयोजित

भाविप रोहतक शाखा का दायित्व ग्रहण और स्थापना दिवस आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। सत्र 2025 26 के लिए भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के नए दायित्वधारकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं 39वां स्थापना दिवस स्थानीय रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में मनाया गया।

शाखा अध्यक्ष रमन गुप्ता, सचिव विजय गुप्ता और कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश सेतिया को प्रांतीय महासचिव दीपक जिंदल ने पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलवाई। संरक्षक एवं संस्थापक सचिव चंद्रसेन जैन ने कहा कि किसी भी संस्था का स्थापना दिवस मनाने पर अलग खुशी की अनुभूति होती है।

संस्थापक सदस्य सुरेश बंसल ने कहा कि रोहतक शाखा समाज में हर संभव मदद देने के लिए सदैव तैयार है। कार्यक्रम अध्यक्ष हरियाणा मध्य प्रांत के प्रांतीय महासचिव दीपक जिंदल ने कहा कि आज हमें आने वाली युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने की जरूरत है। राष्ट्रीय गतिविधि सह संयोजक गीता गुप्ता ने बताया कि परिषद में सभी महिला और पुरुष सदस्य मिलकर समाज सेवा के कार्यों में अधिक से अधिक योगदान देते है।