तिरंगा यात्रा के माध्यम से वीर शहीदों को किया जा रहा है यादः स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता
महम चौबीसी चबूतरा से निकाली गई तिरंगा यात्रा
महम, गिरीश सैनी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार वीर शहीदों को याद कर रही है। नागरिकों को घर-घर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गलियों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है।
डॉ. कमल गुप्ता महम स्थित चौबीसी चबूतरे से तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व उपस्थित विद्यार्थियों तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे। तिरंगा यात्रा में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, उपमंडलाधीश दलबीर फोगाट भी शामिल हुए। तिरंगा यात्रा चौबीसी चबूतरे से शुरू होकर आजाद चौक पर संपन्न हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले क्रांतिकारी वीरों की चौबीसी चबूतरे पर हत्या कर उनके शवों को पेडों पर लटका दिया गया था। चौबीसी चबूतरा उन वीर शहीदों की हमेशा याद दिलाता रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि भारत वर्ष लगभग एक हजार वर्ष गुलाम रहा। इस दौरान बाहरी आक्रमणकारी बाबर ने हिन्दुओं के मंदिरों को नष्ट किया तथा वर्तमान सरकार द्वारा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करवाई।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने देश की स्वतंत्रता के समारोहों को जनता के साथ नहीं मनाया। वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय झंडा फहराये।
इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, उपमंडलाधीश दलबीर फोगाट, तहसीलदार अजीत कलकल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र धनखड़, खंड शिक्षा अधिकारी सरिता खनगवाल, नोडल अधिकारी राजेश नांदल, डीएसओ देवेंद्र कुमार, नगर पालिका की चेयरपर्सन भारती पंवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Girish Saini 

