चार माह से वेतन की बाट जोह रहे बीपीएसएमवी कर्मी अब मुख्य द्वार पर रोज देंगे धरना
लगभग 800 कर्मचारी झेल रहे वित्तीय संकट।
गोहाना, गिरीश सैनी। पिछले चार माह से वेतन की बाट जोह रहे भगत फूल सिंह महिला विवि, खानपुर के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी अब प्रतिदिन अपराह्न 3 से 4 बजे तक विवि के मुख्य द्वार पर सांकेतिक धरना देंगे। वेतन न मिलने तक ये धरना सभी छात्राओं को पढ़ाने व अन्य जिम्मेवारियों को पूरा करते हुए जारी रहेगा।
भगत फूल सिंह महिला विवि कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने जुलाई 2025 से अक्टूबर 2025 तक चार माह का वेतन न मिलने के कारण विवि के मुख्य द्वार पर धरना दे अपना रोष जाहिर किया। धरने की अध्यक्षता समिति की अध्यक्षा डॉ. राजेश ने की। संचालन सचिव डॉ. सुमन ने किया। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से बताया कि लंबित वेतन के भुगतान के लिए कई बार कुलपति प्रो. सुदेश एवं कुलसचिव प्रो. शिवालिक यादव से लिखित व मौखिक अनुरोध किए जाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। हालांकि गत 27 अक्टूबर को कुलपति ने कर्मचारी प्रतिनिधियों से 10 दिन का समय मांगा था, ताकि वे कर्मचारियों को लंबित वेतन दिलवा सकें। यहां तक कि दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया, जिससे मजबूर होकर कर्मचारियों ने धरना देने का रास्ता अख्तियार किया।
कर्मचारी संघर्ष समिति की उपाध्यक्ष डॉ. ईशानी, प्रो. सुरेंद्र मोर, प्रो. कृष्ण कुमार डॉ. विजय कुमार ने बताया कि विवि में एचकेआरएन के अलावा लगभग 800 शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी हैं। पिछले एक वर्ष से वेतन की अनियमितताओं और अब लगातार 4 माह से वेतन लंबित होने के कारण सभी कर्मचारी वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। ऋण, बच्चों की फीस, मेडिकल बिल और अन्य घरेलू खर्च पूरे न करने के कारण मानसिक रूप से भी प्रभावित हो रहे हैं। इस धरने में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों सहित शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे।
Girish Saini 

