विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर आज

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर आज

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 8 मई को स्थानीय अंबेडकर चौक स्थित शहीद स्मारक पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। साथ ही, काहनौर में बुजुर्गों की आंखों की जांच करने के उपरांत उन्हें चश्मे वितरित किए जाएंगे।

 

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगराधीश अंकित कुमार करेंगे। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।