रेडक्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर 50 युवाओं ने किया रक्तदान

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय रेडक्रॉस भवन में उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों की सहायता के लिए एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ नगराधीश अंकित कुमार ने किया। इस शिविर में 50 युवाओं ने रक्तदान किया।
नगराधीश अंकित कुमार ने आह्वान किया कि स्वस्थ युवा नियमित अंतराल पर रक्तदान कर थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के अलावा अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। नगराधीश ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान रेडक्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर, डीटीओ रवि दत, प्रोजेक्ट मैनेजर टीआई प्रीति, आशीष, तान्या सहित पीजीआई ब्लड बैंक की टीम के सदस्य मौजूद रहे।