उपायुक्त के मार्गदर्शन में बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न

उपायुक्त के मार्गदर्शन में बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला की चारों विधानसभाओं के बूथ स्तर अधिकारियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बीएलओ को बीएलओ एप, वोटर हेल्पलाइन के अलावा अन्य तकनीकी जानकारी दी गई, ताकि वे सुगमता से ये कार्य कर सके।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में 8 से 11 जुलाई तक जिला की गढ़ी-सांपला-किलोई एवं रोहतक विधानसभाओं के बीएलओ को 50-50 बीएलओ के बैच में प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे चरण में 14 से 17 जुलाई तक महम एवं कलानौर (अजा.) विधानसभाओं के बीएलओ को 50-50 के बैच में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को फार्म-6, 7, 8 आदि के साथ ही नई वोट बनाने, विवरण में शुद्धीकरण, वोट ट्रांसफर करना तथा वोट काटने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।