वंचित अनुसूचित जाति के सपनों को साकार कर रही भाजपा सरकार: कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
डॉ. अंबेडकर और वंचित समाज विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलते हुए वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) के लोगों के सपने को साकार करने का कार्य कर रही है। मंत्री बेदी शनिवार को एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में डीएससी छात्र कल्याण संघ हरियाणा द्वारा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर और वंचित समाज विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वंचित अनुसूचित जाति के लोगों को शिक्षा में आरक्षण वर्गीकरण का लाभ दिया और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकारी नौकरियों में इस समाज को आरक्षण का लाभ प्रदान करके समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर उन राजनीतिक दलों को एक्सपोज करना होगा, जिन्होंने वर्षों तक डीएससी समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को लेकर कार्य वर्ष 2014 के बाद शुरू हुए, लेकिन समाज के लोग वर्षों तक उन राजनीतिक दलों पर विश्वास करते रहे जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरोधी थे।
मंत्री बेदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने ही महापुरुषों की जयंतियां सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के दौरान समाज के लोगों को जो कुछ मिला है उसे लेकर सतर्क व जागरूक रहने की जरूरत है। डॉ भीमराव अंबेडकर को एक युग बताते हुए कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि उन द्वारा जो मशाल जलाई गई थी उसे आगे लेकर चलने की जरूरत है।
हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र बलियाला ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा वंचित समाज के लिए किया गया संघर्ष अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि उनके संघर्ष की बदौलत ही हम उसके फल के रूप में सरकारी नौकरी, छात्र आरक्षण, राजनीतिक व प्रशासनिक पदों का आनंद ले रहे हैं। हिंदू कोड बिल का जिक्र करते हुए डॉ रविंद्र बलियाला ने कहा कि हिंदू कोड बिल पास करवाकर डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार दिलवाएं।
राज्य सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह सोलंकी ने अपने संबोधन ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर व्यक्ति नहीं बल्कि समूचा ब्रह्मांड है। उन्होंने कहा कि वंचित समाज का अर्थ केवल अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति नहीं, बल्कि सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक असमानता ही वंचित समाज है। इन्हीं मुद्दों को लेकर वंचित अनुसूचित जाति को उनके अधिकार दिलाने के लिए डॉ. अंबेडकर ने आजीवन संघर्ष किया।
विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर काम करते हुए राज्य सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को उसके हक दिलाने का कार्य कर रही है।
हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) वर्ग के लिए सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने आरक्षण का प्रावधान करके डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते ही वंचित समाज को उनके अधिकार नहीं मिल पा रहे थे।
डॉ भारत भूषण टांक ने स्वागत संबोधन किया। इस दौरान असंध नगर पालिका की चेयरपर्सन सुनीता अडाना, पूर्व विधायक पृथ्वी नंबरदार, पार्षद सुरेश किराड, रिंकू, ज्योति सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।