दोआबा कालेज द्वारा साईकल रैली आयोजित 

दोआबा कालेज द्वारा साईकल रैली आयोजित 
दोआबा कालेज द्वारा आयोजित साईकलोथॉन रैली का आगाज करते हुए डॉø गुरबीर सिंह गिल, प्रिं. डॉø प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकगण।

जालन्धर, 29  सितम्बर, 2022: दोआबा कॉलेज के डीसीजे बाईकर्सज़ क्लब तथा एनएसएस यूनिट द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह के ११५वां जन्मदिवस मनाने के लिए दोआबा कालेज कैंपस से गाँव बल्लां तक ३० प्राध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा साईकलोथॉन रैली का आयोजन किया गया जिसमें डॉø गुरबीर सिंह गिल-हृदय विशेषज्ञ (शहीद बंता सिंह संघवाल के पौते), जनता अस्पताल बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रिं. डॉø प्रदीप भण्डारी, डॉø ओमिन्द्र जौहल- संयोजक, प्रो. सुखविन्दर सिंह, डॉø अरशदीप सिंह- एनएसएस संयोजक, डॉø सुरेश मागो, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया ।  

प्रिं. डॉø प्रदीप भण्डारी ने मुख्य मेहमान का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देश हित में राष्ट्रियता की भावना के साथ कार्य करना चाहिए । 

डॉø ओमिन्द्र जौहल ने शहीद बंता सिंह संघवाल के देशभ1ती की मिसाल देते हुए अपने देश व समाज के लिए निष्काम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया । 

मुख्य मेहमान डॉø गुरबीर सिंह गिल ने साईकिल रैली को फलैग ऑफ करते हुए देश को अज़्ज़ादी दिलाने में शहीद भगत सिंह और अन्य देशभक्तों व शहीदों के योगदान के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द की भावना अपनाकर देश को तर1की के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रेरित किया । डॉø सुरेश मागो ने साईकिल रैली के बल्लां गाँव पहुँचने पर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार को योगासन एवं व्यायाम करवाये ।