गणेशोत्सव में सुंदर झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय मानसरोवर कॉलोनी में रेजिडेंट मानसरोवर कॉलोनी संगठन द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि गणेश महोत्सव भाईचारे को बढ़ावा देता है। उन्होंने आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। संगठन के प्रधान धर्मेंद्र गुगनानी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह शाम गणपति की आरती की जाएगी और उसके बाद भंडारा व भजन संध्या आयोजित की जाएगी।