एमडीयू में बेसिक फर्स्ट-एड एंड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग 14 जुलाई को

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की यूथ रेडक्रॉस समिति के तत्वावधान में 14 जुलाई को- बेसिक फर्स्ट-एड एंड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन होंगे। यह कार्यक्रम स्वराज सदन में प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होगा।