बाबा मस्तनाथ विवि का 18 सितंबर को होने वाला दीक्षांत समारोह प्रशासनिक कारणों से रद्द

बाबा मस्तनाथ विवि का 18 सितंबर को होने वाला दीक्षांत समारोह प्रशासनिक कारणों से रद्द

रोहतक, गिरीश सैनी। बाबा मस्तनाथ विवि का आगामी 18 सितंबर 2025 को होने वाला दीक्षांत समारोह रद्द कर दिया गया है। 

यह जानकारी देते हुए विवि प्रवक्ता राममेहर शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से यह कार्यक्रम रद्द किया गया है। जल्द ही समारोह की नई तिथि सहित अन्य जानकारी दी जाएगी। ध्यान रहे कि विवि ने समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थियों को सम्मानित किया जाना था। विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से नई जानकारी के लिए विवि वेबसाइट देखने की अपील की।