विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

हिसार, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, हिसार में सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा एक नेशनल अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पचास से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी ने की। बतौर मुख्य अतिथि पुनीत इंदौरा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी संजना सातरोड, सुमन बहमनी, सुनीता जयसिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम आयोजक रोहताश, महेंद्र सैनी, राधिका अरोड़ा, प्रवीण व मीनाक्षी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज सेवा, खेलों तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पचास से अधिक लोगों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदीप सर्राफ, अधिवक्ता राजेश जांगड़ा, बीबी मेहता, डा. आर.डी. शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।