मेंटल एबिलिटी टेस्ट में अवनीत व अमन प्रथम

मेंटल एबिलिटी टेस्ट में अवनीत व अमन प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में गणित विभाग के तत्वाधान में मेंटल एबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे गए। विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ मीनाक्षी गुगनानी ने बताया कि प्रतियोगिता में कॉलेज के 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर स्तर पर अवनीत कौर प्रथम, कशिश दूसरे तथा रितु तीसरे स्थान पर रहे। वहीं स्नातक स्तर पर अमन प्रथम, अंश दूसरे तथा लाल बाबूपाल तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल तनेजा ने विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं हमारे जीवन का एक सहज हिस्सा होती है। इस मौके पर नन्द लाल गिरधर, डॉ सन्नी कपूर, मंजू, सोनम, अमित कुमार, प्रियंका साहनी व संतोष मौजूद रहे।