54 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों व 200 से अधिक दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में इस्माइला गांव के सरकारी स्कूल में केंद्र सरकार की एल्मिको कंपनी एवं रेडक्रॉस समिति के संयुक्त प्रयास से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए आयोजित उपकरण वितरण कार्यक्रम में सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
एसडीएम उत्सव आनंद ने इस अवसर पर 5 लाख से अधिक की राशि के विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे व्हील चेयर, कान की मशीन, कम बोर्ड चेयर, कमर की बेल्ट, घुटनों की बेल्ट सहित विभिन्न प्रकार के उपकरण मौके पर ही निशुल्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर इस प्रकार की पहल से अनेक दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए हैं। इस दौरान 54 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और 200 से अधिक दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान पार्षद जगबीर खत्री, नीलम खत्री, जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर, एल्मिको कंपनी से राजेश कुमार, टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, तान्या सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


