दोआबा कॉलेज के बी.एड के विद्यार्थियों द्वारा आशाकिरण स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल विज़िट   

दोआबा कॉलेज के बी.एड के विद्यार्थियों द्वारा आशाकिरण स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल विज़िट   
दोआबा कॉलेज के बीएड के विद्यार्थी आशाकिरण स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल के विद्यार्थियों के साथ।  

जालन्धर, 29 दिसंबर, 2023: दोआबा कॉलेज के एजुकेशन विभाग के बी.ए एवं बी.एससी बी.एड के विद्यार्थियों ने होशियारपुर स्थित आशाकिरण स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन का विशेष दौरा किया।  

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज में चलाए जा रहे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससी बीएड के विद्यार्थियों को कोर्स में सम्मिलित विभिन्न मॉड्यूल के अंतर्गत विभिन्न प्रेक्टिकल ट्रेनिंग, एवं विजिट्स करवाए जाते हैं ताकि उन्होंने इस कोर्स में मौजूद चाइल्ड साइकोलॉजी एवं पेडागोजी के सभी पहलुँयों से जागरूक करवाया जा सके।  

डा. अविनाश चन्द्र- विभागाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त विशेष स्कूल में कॉलेज के विद्यार्थियों ने वहाँ पर पढ़ रहे स्पैशल चिल्र्डन के साथ इंटरैक्शन कर उन विशेष बच्चों की शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक ज़रूरतों को समझने की कोशिश की तथा उन्होंने यह जाना कि इन विशेष बच्चों को स्पीच थैरेपी, फिजियोथेरेपी एवं सैंसरी थैरेपी की सहायता से शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि वह समाज में रहने वाले अन्य बच्चों की तरहं समय रहते शिक्षा ग्रहण कर अपने आप को निखार सकें। 

इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ प्रो. प्रवीण कौर, प्रो जसविंदर सिंह, एवं प्रो. प्रवीण कुमारी मौजूद थे।