भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार उपायुक्त के मार्गदर्शन में बीएलओ को दिया जा रहा प्रशिक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे अपने कार्य को कुशलता से संपन्न कर सके। अब तक गढ़ी-सांपला-किलोई व रोहतक विधानसभाओं के बीएलओ को प्रथम चरण में प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा दूसरे चरण में 17 जुलाई तक महम व कलानौर विधानसभाओं के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ एप व वोटर हेल्पलाइन के सभी पहलूओं से अवगत करवाया जा रहा है ताकि वोट बनाने से संबंधित कार्य को वे आसानी से पूर्ण कर पाए। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी बीएलओ को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रोजमर्रा के चुनावी कार्यों के साथ-साथ बीएलओ एप की ट्रेनिंग भी दी गई। साथ ही एप के तकनीकी इस्तेमाल में आने वाली दिक्कतों और उनके समाधान के बारे में भी बताया गया। इस दौरान चुनाव तहसीलदार सरला भी मौजूद थी।