रोहतक जिले में एहतियात के तौर पर सरकारी व निजी स्कूल आगामी आदेशों तक बंद

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से जल निकासी के सभी प्रबंध किए गएः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक जिले में एहतियात के तौर पर सरकारी व निजी स्कूल आगामी आदेशों तक बंद

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से जल निकासी के सभी प्रबंध किए गए है। प्रशासन द्वारा ग्राम सचिवों एवं पटवारियों को संबंधित गांवों में तैनात किया जा रहा है, जो गांव में मौजूद रहकर हर सूचना उपलब्ध करवाएंगे तथा आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में सरकारी व निजी विद्यालयों को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की हर सड़क के साथ जल निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर सफाई के लिए जाली लगाई जाएगी।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि गत दिनों हुई बारिश के बाद कुछ क्षेत्रों में जलभराव हुआ है, जिसकी निकासी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि

जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए विशेष कदम उठाए हैं। जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को वार्ड अलॉट किए गए हैं, जो इन वार्डों में सात सूत्री सिटी ब्यूटीफुल एक्शन प्लान के क्रियान्वयन की नियमित निगरानी कर रहे हैं।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में चिन्हित स्थानों से दिन में दो बार कचरे का उठान किया जा रहा है तथा शीघ्र ही कचरा उठान को लेकर नई व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा रात्रि के समय भी कचरा उठान का कार्य शुरू किया गया है।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार के निर्देशानुसार सप्ताह के दो दिन सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं तथा सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए है कि वे इन शिविरों में प्राप्त हर शिकायत व समस्या का यथाशीघ्र उचित निपटारा करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही एक नम्बर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से नागरिक अपनी समस्या जिला प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि वे नियमित अंतराल पर जनता की शिकायतों व फीडबैक के लिए प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इस दौरान जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी संजीव सैनी मौजूद रहे।