पीएनबी के रिटेल आउटरीच कार्यक्रम में 10 करोड़ रुपए ऋण राशि के आवेदकों को दिए स्वीकृति पत्र
रोहतक, गिरीश सैनी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पैन इंडिया में रिटेल आउटरीच कार्यक्रम के तहत रोहतक मंडल के दो जिलों में 7 स्थानों पर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल स्तरीय कार्यक्रम रोहतक शहर में मंडल प्रमुख आरज़ू प्रवीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मंडल प्रमुख आरजू प्रवीन ने मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय मनोज श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि उपमंडलाधीश आशीष वशिष्ठ का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रिटेल ऋण के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाना, इसकी स्वीकृति में लगने वाले समय को कम कर मौके पर ही स्वीकृति देना एवं रिटेल ऋण का विकास करना है।
इस दौरान बैंक कर्मियों द्वारा ग्राहकों को रिटेल ऋण संबंधी बैंक द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इच्छुक ग्राहकों द्वारा जरुरी कागजात उपलब्ध कराए जाने के पश्चात मौके पर ही ऋण स्वीकृति प्रदान करने की व्यवस्था की गई थी। रेम प्रमुख नीरज कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले ग्राहकों द्वारा 50 करोड़ रुपए की ऋण राशि के लिए आवेदन इकट्ठे किए गए एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने वाले आवेदकों के मौके पर ही 10 करोड़ रुपए की ऋण राशि के लिए मुख्य अतिथि द्वारा स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।
Girish Saini 


