जीएनडीयू के हिन्दी-विभाग में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित : प्रो. सुनील

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के हिन्दी-विभाग में स्नातकोत्तर (हिन्दी), अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पी.जी.डी.टी.), हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, हिंदी अनुवाद में प्रमाण-पत्र और सृजनात्मक लेखन में प्रमाण-पत्र प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। विभागाध्यक्ष एवं डीन, भाषा-संकाय प्रो.(डॉ.) सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत एम.ए. हिन्दी (आनर्स एवं रिसर्च) की उपाधि विद्यार्थियों को मिलेगी। स्नातकोत्तर (हिन्दी), अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, हिंदी अनुवाद में प्रमाण-पत्र और सृजनात्मक लेखन में प्रमाण-पत्र की पढ़ाई करने के बाद रोजगार की भरपूर संभावनाएं हैं। हिन्दी शिक्षण/ट्यूटरिंग, समाचार लेखक, समाचार उदघोषक, वार्ता लेखक, स्तंभ लेखक, संपादकीय लेखन, अतिथि संपादक, उप संपादक, प्रूफ रीडर, प्रोग्रामिंग, स्वतंत्र लेखन, समीक्षक, विशेष विधा लेखन, पार्श्व वाचन, संवाददाता, रिपोर्टर, एंकर, रेडियो जॉकी, सृजनात्मक लेखन, हिन्दी कॉपी राइटर, बिजनेस हिन्दी, हिन्दी टंकण, पेज सेटिंग, कंपोजर, पटकथा लेखन, गीत लेखन, संवाद लेखन, शोध, जिंगल्स, विज्ञापन लेखन, रंगमंच, सोशल मीडिया, बैंक, बीमा, न्यायायिक सेवा, सिनेमा, सिविल सेवा, रेलवे, दूतावास, मंत्रालय, साहित्य, होटल, पर्यटन, कॉल सेंटर, अनुवाद एजेंसी, दुभाषिया, हिन्दी अधिकारी,राजभाषा अधिकारी, हिन्दी सहायक, राजभाषा प्रबंधक, ब्लॉगिंग,कॉलम्निस्ट, कार्टूनिस्ट, घोस्टराइटर, कंटेंट निर्माण, जनसंपर्क आदि विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दी के जानकारों/पेशेवरों की अच्छी मांग है। विभाग के विद्यार्थी बड़ी संख्या में विभिन्न मंचों और संस्थाओं से जुड़कर अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैं। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और प्रमाण-पत्र कार्यक्रमों में किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं के बाद सीधे दाखिला लिया जा सकता है। विश्वविद्यालय में संचालित इन कार्यक्रमों के माध्यम से विभाग में सर्वोत्तम सुविधाएं- फीस माफी, लैंगुएज लैब, पुस्तकालय, विभागीय पत्रिका, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां, क्रेडिट प्रणाली, एन.ई.पी. के तहत पाठ्यक्रम, अनुभवी व प्रतिबद्ध अध्यापक, विभिन्न छात्रवृत्तियां, प्रेमचंद हिन्दी साहित्य परिषद, सेमीनार आदि विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। दाखिले 8 मई से शुरू हो चुके हैं और आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई है।किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विद्यार्थी विभाग में आकर संपर्क कर सकते हैं। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान रखता है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।