एमएससी माइक्रोबायोलॉजी तथा माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी की रिक्त सीटों के लिए आवेदन 10 अगस्त तक

एमएससी माइक्रोबायोलॉजी तथा माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी की रिक्त सीटों के लिए आवेदन 10 अगस्त तक

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी तथा एमएससी माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी (एनईपी 2020 के तहत) पाठयक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए फ्रेश ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त तक किए जा सकते हैं।


विभागाध्यक्षा डा. पूजा सुनेजा ने बताया कि ओपन काउंसलिंग 12 अगस्त को होगी तथा दाखिला एकेडमिक मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। दाखिला मिलने पर 13 अगस्त तक फीस जमा करानी होगी। पाठ्यक्रमों बारे विस्तृत जानकारी विवि वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।