पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के लिए आवेदन 28 फरवरी 2026 तकः एडीसी नरेंद्र कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना व अन्य पिछड़ा वर्ग और विमुक्त जनजाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना (पीएम यशस्वी घटक-2) के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आगामी 28 फरवरी 2026 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि छात्र को पीएमएस-एससी के लिए अनुसूचित जाति श्रेणी और पीएम-यशस्वी घटक-2 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग या विमुक्त जनजाति से संबंधित श्रेणी से होना चाहिए। छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा न हो। छात्र हरियाणा राज्य का निवासी हो तथा पात्र छात्र शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 28 फरवरी 2026 तक पोर्टल के माध्यम से एनएसपी पर फ्रेश आवेदन कर सकते हैं। अन्य विवरण के लिए विभाग की वेबसाइट देख सकते हैं।
Girish Saini 

