बीपीएड की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन 13 अगस्त तक

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र सत्र 2025-26 में एमडीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीएड पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए अभ्यर्थी 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो. भगत सिंह राठी ने बताया कि बीपीएड की रिक्त 20 सीटों पर दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट 14 अगस्त को एमडीयू खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा।