रंगोली में अंशिका व निकिता ने बाजी मारी

हरियाणा पर्यटन दिवस पर आईएचएम में हर्ब किचन गार्डन बनाया।

रंगोली में अंशिका व निकिता ने बाजी मारी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएटएम) में सोमवार को हरियाणा पर्यटन दिवस शिक्षकों व छात्रों ने धूमधाम से मनाया।

 

आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि हरियाणा पर्यटन दिवस के मौके पर रंगोली, क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने हर्ब किचन गार्डन भी तैयार किया। आईएचएम के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे‌ ने विद्यार्थियों को हरियाणा पर्यटन विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की छात्राओं अंशिका व निकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में फूड एंड बेवरेज डिप्लोमा के छात्र -मोहित, वरुण व रोनित प्रथम रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान डॉ श्वेता कुमार, प्रतिभ बुडानिया, रविंद्र कुमार, तरुण हुड्डा सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।