एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में एनसीसी कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास एवं मानसिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से एक विशेष प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 56 एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
3 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी, हिसार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बतौर मुख्य वक्ता, अपने संबोधन में कहा कि सफलता और असफलता का निर्धारण व्यक्ति की मानसिक शक्ति पर निर्भर करता है। उन्होंने कैडेट्स को नियमित रूप से योग, ध्यान एवं प्रार्थना करने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि अनुशासित, स्वस्थ और सकारात्मक सोच वाला युवा वर्ग ही देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा सकता है।
इस दौरान विवि की सीटीओ डॉ. कविता बहमनी एवं मनीषा ने भी कैडेट्स को एनसीसी के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण, आत्मनिर्भरता और देश सेवा के महत्व से अवगत कराते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
Girish Saini 

