विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी को एंबुलेंस भेंट की
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लखीराम आर्य जगन्नाथ आश्रम द्वारा संचालित विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी को समाजसेवी एवं एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन द्वारा एंबुलेंस भेंट की गई है। उनकी पुत्रवधु एवं दिल्ली रोड स्थित बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक समृद्धि जैन ने यह एंबुलेंस भेंट की। इस दौरान मंत्री युवराज सिंह, राजरूप राठी, सुभाष, रविंद्र सिंह, हवा सिंह, मैनेजर संदीप कुमार, जयवीर व विशेष मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि रोहतक, झज्जर, जींद, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, हिसार व चरखी दादरी जिलों के लिए केवल रोहतक में ही एक एजेंसी है। इस संस्था में फिलहाल चार नवजात कन्या शिशु हैं। यहां पर नर्सिंग स्टाफ, आया और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Girish Saini 

