ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला टेनिस प्रतियोगिता का आगाज
देशभर के 16 विवि की टीमें दिखाएंगी खेल कौशल।
रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय अंतर विवि महिला टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को एमडीयू में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं और इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ आपसी सौहार्द और खेल भावना को भी मजबूत करती हैं।
खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने स्वागत भाषण दिया और सभी टीमों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। अंत में सहायक निदेशक (खेल) डॉ. तेजपाल ने आभार व्यक्त किया।
इस अखिल भारतीय अंतर विवि महिला टेनिस प्रतियोगिता में देश के चारों जोनों की कुल 16 विवि टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान टेनिस कोच, प्रतिभागी टीमों के इंचार्ज और खिलाड़ी, ऑफिशियल स्टाफ, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Girish Saini 

