गणित विभाग में एआई आधारित उद्योग-इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गणित विभाग में आयोजित एआई आधारित उद्योग-इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। दो माह के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रुहिल फ़्यूचर टेक्नोलॉजीज के सहयोग से संचालित इस इंटर्नशिप ने विद्यार्थियों को उद्योग-स्तरीय अनुभव, तकनीकी दक्षता और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल प्रदान करके उन्हें ‘टेक-प्रोफेशनल’ बनने की दिशा में सशक्त बनाया।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभागाध्यक्ष प्रो. सुमित गिल ने की। बतौर मुख्य अतिथि रुहिल फ़्यूचर टेक्नोलॉजीज के संस्थापक अंशुल रूहिल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटर्नशिप निदेशक एवं जेनेटिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष तिवारी तथा प्रो. राजीव कुमार शामिल हुए।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. सुमित गिल ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह इंटर्नशिप छात्रों को आधुनिक तकनीकी दुनिया की वास्तविक चुनौतियों से जोड़ने में अभूतपूर्व प्रयास है। मुख्य अतिथि अंशुल रूहिल ने भविष्य की तकनीकी मांगों पर केंद्रित प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि आज का समय कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्वचालन का है, इसलिए विद्यार्थियों को मनिफेस्टेशन, कंसिस्टेंसी, सक्सेस विद लर्निंग और रिस्क-टेकिंग जैसे सिद्धांतों को जीवन में अपनाते हुए निरंतर सीखते रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि एआई केवल तकनीक नहीं बल्कि एक क्रांति है, जो पारंपरिक नौकरियों का स्वरूप पुनर्परिभाषित कर रही है। प्रो. संतोष तिवारी ने सकारात्मक दृष्टिकोण, धैर्य एवं सतत परिश्रम को सफलता का मूल आधार बताते हुए कहा कि इस प्रकार की इंटर्नशिप न केवल ज्ञान बढ़ाती है बल्कि छात्रों को उद्योग-उन्मुख, आत्मविश्वासी और सक्षम बनाती है।
समापन सत्र में प्रतिभागियों को इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान प्रो. सविता राठी, डॉ. अंजू पंवार, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. मोनिका सांगवान, डॉ. सोनिका और डॉ. नेहा फोगाट सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


