एग्री स्टैक परियोजना गांव-वार मिशन मोड में की जा रही लागूः डीसी सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला में एग्री स्टैक परियोजना को गांव-वार आधार पर मिशन मोड में लागू किया जा रहा है, ताकि किसानों के डाटा का व्यापक, सटीक एवं सत्यापित पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने उपमंडल अधिकारियों को तहसील-वार गांवों के चयन तथा पंजीकरण प्रक्रिया के सुनियोजित क्रियान्वयन के लिए संरचित योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए एग्री स्टैक पोर्टल पर किसानों के डाटा पंजीकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाटा की शुद्धता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को पोर्टल पर किसानों का विवरण अपलोड करते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन 2024 के तहत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करते हुए एग्री स्टैक पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं को एकीकृत किया जाएगा। पंजीकरण के बाद किसान एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सहज रूप से प्राप्त कर सकेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी गांवों में किसानों के डाटा पंजीकरण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। गांवों के चयन के उपरांत मुनादी के माध्यम से जन-जागरूकता की जाएगी तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे, ताकि अधिकतम किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों का डाटा उनकी सहमति से कृषि विभाग द्वारा एकत्र किया जाएगा, जिसे बाद में राजस्व विभाग द्वारा सत्यापित किया जाएगा। सत्यापन के पश्चात प्रत्येक किसान को एक विशिष्ट फार्मर आईडी जारी की जाएगी। मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, फसल क्षति आकलन एवं मुआवजा जैसी मॉड्यूल्स को भी एग्री स्टैक प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को पंजीकरण कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करने तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि फील्ड स्तर के सभी कार्मिक प्रक्रिया से भली-भांति परिचित हों। वहीं उप निदेशक कृषि डॉ. सुरेंद्र सिंह ने किसानों से अपील की कि वे पंजीकरण शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा भूमि स्वामित्व से संबंधित विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं, ताकि पंजीकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
बैठक में एडीसी नरेंद्र कुमार, एसडीएम रोहतक आशीष कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, उप निदेशक कृषि डॉ. सुरेंद्र सिंह, डीआईओ महेश भारद्वाज, तहसीलदार यशपाल शर्मा, नायब तहसीलदार दीपक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 


