आईएचएम के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले जारी

आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई।

आईएचएम के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। 12वीं कक्षा उपरांत आतिथ्य और पर्यटन के क्षेत्र से जुड़कर विद्यार्थी बेहतरीन करियर बना सकते हैं। इसी के तहत पर्यटन विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा स्थानीय तिलियार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2025 है। 

यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने बताया कि आईएचएम में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 12वी कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। संस्थान में जवाहरलाल नेहरू विवि, नई दिल्ली द्वारा 3 वर्षीय बीएससी होटल मैनेजमेंट तथा डेढ वर्षीय फूड एंड बेवरेज सर्विस, फूड प्रोडक्शन व बेकरी डिप्लोमा कोर्स में दाखिले किए जा रहे हैं। इन पेशेवर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेकर विद्यार्थी आतिथ्य और पर्यटन के क्षेत्र में अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं।

संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र विश्व में सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है। इस क्षेत्र में होटल, एयरलाइन, फास्ट फूड चेन, रिटेल आउटलेट, भारतीय रेलवे, पर्यटन बोर्ड और स्वरोजगार की राह बनाने के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आईएचएम के पास आउट विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। यहां के विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय होटल ग्रुप चेन, क्रूज़ सहित पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।