अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का पीला पंजा
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/कॉलोनियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के तहत गांव सांपला, सराय अहमद व मकडौली कलां में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी में एक अवैध निर्माण तथा नियंत्रित क्षेत्र में 3 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा तथा अवैध कालोनी/निर्माण को पनपने नहीं दिया जाएगा।
इस दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक अपने जीवन की जमा पूंजी को अवैध कालोनी/निर्माण में निवेश न करें।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
