प्रशासन ने गांव खेड़ी साध की अवैध कालोनी/निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई

प्रशासन ने गांव खेड़ी साध की अवैध कालोनी/निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार रोहतक नियन्त्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों/कालोनियों को गिराने के अभियान के तहत जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा मायना-पहरावर रोड पर गांव पहरावर एवं कायनोस हस्पताल से कारौर रोड़ पर गांव खेड़ी साध में लगभग 2 एकड़ भूमि के अन्दर बनाए जा रहे कच्चा रोड़ नेटवर्क, पक्का रोड़ नेटवर्क, बिजली के खंबे और 4 डीपीसी को तोड़ा गया।

उपायुक्त ने बताया कि इस तोडफ़ोड की कार्यवाही को सरकार द्वारा जारी हिदायतों व एहतियतों को ध्यान में रखते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी व नायब तहसीलदार रोहतक बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने जन साधारण से अपील की है कि वे अपने जीवन की जमा पूंजी को अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें, क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी।