सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त यातायात सुविधा के प्रबंध किए गएः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के लिए अभ्यर्थियों को संतोषजनक यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जारी आदेशों में कहा गया है कि नोडल अधिकारी आरटीए सचिव तथा रोडवेज जीएम से तालमेल कर अभ्यर्थियों के लिए यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करवाएंगे। उल्लेखनीय है कि 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी की परीक्षाओं के लिए विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि रोहतक, महम, सांपला, कलानौर तहसील व उप तहसील लाखनमाजरा से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में बसें उपलब्ध करवाने के लिए योजना तैयार की जाएगी। इसके साथ-साथ अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बस स्टैंड, हिसार-भिवानी लिंक रोड, राजीव गांधी चौक व रुपया चौक आदि स्थानों पर शटल बस व ऑटो रिक्शा की व्यवस्था भी की जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके संबंधित जिलों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए भी अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
दिव्यांगजनों के लिए नगर निगम रोहतक की संयुक्त आयुक्त नमिता कुमारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, नगर पालिका महम के सचिव नवीन, नगर पालिका कलानौर के सचिव विनय तथा नगर पालिका सांपला के सचिव वीरेंद्र सैनी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।