एडीसी नरेंद्र कुमार ने भवन निर्माण व रिपेयर के बजट की प्रतिदिन प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए

नागरिक अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नए भवन का किया निरीक्षण।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने भवन निर्माण व रिपेयर के बजट की प्रतिदिन प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य  व स्टाफ के साथ स्थानीय नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को नए भवन एवं भवन की रिपेयर करने के लिए दिए गए बजट की प्रतिदिन प्रोग्रेस रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है। उपायुक्त सचिन गुप्ता द्वारा भी अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए गए है।

 

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय नागरिक अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन भवन की प्रतिदिन प्रोग्रेस रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए तथा नागरिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत ड्यूटी रोस्टर प्रबंधन के भी पुख्ता प्रबंध किए जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। अधिकारी नागरिकों को अस्पतालों में आने वाले नागरिकों को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का अविलंब लाभ प्रदान करें ताकि किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सेवा बारे कोई परेशानी न हो।