एसीएस आनंद मोहन शरण ने एमडीयू में स्थापित हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री को अनूठी पहल बताया
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण (आईएएस) ने मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में विजिट कर विभिन्न प्रयोगशालाओं तथा पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा कार्य प्रणाली का जायजा लिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने सर्वप्रथम एफडीसी भवन में स्थापित हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री का दौरा किया। आनंद मोहन शरण तथा उनकी पत्नी डॉ ज्योति शरण ने हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री (मनोल्लास प्रयोगशाला) की अवधारणा तथा कार्य प्रणाली को जाना व समझा। हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री की प्रभारी प्रोफेसर्स प्रो दीप्ति हुड्डा तथा प्रो अंजलि मलिक ने हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री बारे ब्रीफिंग दी। आनंद मोहन शरण ने हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री को अनूठी पहल बताते हुए एमडीयू की इस सकारात्मक पहल की सराहना की। डॉ ज्योति शरण ने भी इस मनोल्लास प्रयोगशाला को सराहा।
तदुपरांत आनंद मोहन शरण ने बायोटेक भवन में विजिट कर सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी सीएमबीटी समेत इस भवन में स्थित विभागों की उन्नत प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। इन विभागों के अध्यक्षों तथा संबंधित प्रयोगशाला प्रभारी प्राध्यापकों ने विभागों तथा प्रयोगशालाओं में किए जा रहे शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने तदुपरांत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के टीवी स्टूडियो तथा रेडियो स्टूडियो की विजिट की। उन्होंने इस आधुनिकतम मास मीडिया सुविधा को सराहा। विभागाध्यक्ष प्रो हरीश कुमार, प्राध्यापक डॉ नवीन कुमार ने ब्रीफिंग दी। डॉ आनंद मोहन शरण, डॉ ज्योति शरण तथा एमडीयू कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने आज विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष्य में स्टूडियो में अपना संदेश रिकॉर्ड कराया।
तदुपरांत एसीएस आनंद मोहन शरण ने विवेकानंद पुस्तकालय की विजिट की। उन्होंने पुस्तकालय के रीडिंग हॉल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को देखा तथा अध्ययनशील विद्यार्थियों की सराहना की। लाइब्रेरियन डॉ सतीश मलिक ने विवेकानंद पुस्तकालय बारे ब्रीफिंग दी। डॉ ज्योति शरण इस दौरान साथ रही।
कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने मदवि की प्रगति यात्रा के विभिन्न आयामों बारे एसीएस आनंद मोहन शरण को जानकारी दी। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो गुलशन लाल तनेजा, डीन (आर एंड डी) प्रो अरुण नंदा, निदेशक आइक्यूएसी प्रो बी नरसिम्हन, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक सीडीओई प्रो नसीब सिंह गिल इस दौरान साथ रहे। विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति विजिट के दौरान रही।
Girish Saini 


