मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद
                        रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस ने पीजीआईएमएस क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।
प्रभारी थाना पीजीआईएमएस निरीक्षक रोशनलाल सिंह ने बताया कि हाल जसबीर कॉलोनी निवासी अजीत की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 5 जुलाई 2024 को रात के समय वह मोटरसाइकिल से पीजीआईएमएस ग्राउंड के पास आया था। वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर चला गया, वापस आने पर उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली।
मामले की जांच के दौरान 8 सितंबर 2024 को आरोपी साहिल उर्फ छोटू निवासी गांव नौनंद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
                            
                
                                    Girish Saini                                 
        
        
        
