2018 से फरार जालसाजी का आरोपी काबू

2018 से फरार जालसाजी का आरोपी काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की पी.ओ. स्टाफ की टीम ने जालसाजी कर दिल्ली स्थित एटीएम से 60 हजार रुपये निकालने के मामले में साल 2018 से फरार पुलिस पीओ आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।

प्रभारी पी.ओ. स्टाफ पी/एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि हिसार रोड रोहतक निवासी सत्येन्द्र की शिकायत पर जांच में पता चला कि सत्येन्द्र का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे जन धन योजना के तहत बचत खाता है, जिसकी एटीएम से निकासी  सीमा 10 हजार रुपये प्रतिदिन है। 2 जनवरी 2018 को उसके खाते से अज्ञात युवक ने धोखे से 60 हजार रुपये निकाल लिए। जांच के दौरान 3 दिसंबर 2018 को बैंक खाते की डिटेल प्राप्त की गई और 16 जनवरी 2019 को करोल बाग स्थित एटीएम व 30 जनवरी 2019 को देना बैंक पश्चिम बिहार के एटीएम की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की फोटो तैयार करवाई गई और उसकी शिनाख्त के भरसक प्रय़ास किये गये। आरोपी की पहचान सोनू निवासी लोहारी राघो (हिसार) के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये कई बार छापेमारी की। 10 नवंबर 2025 को पीओ स्टाफ की टीम ने छापेमारी कर आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया।