चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आरोपी काबू, 10 मोटरसाइकिल बरामद
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। आरोपी से अन्य 9 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है और 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
प्रभारी थाना लाखनमाजरा निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को लाखनमाजरा चौक के पास गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गांव बैंसी से लाखनमाजरा की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने लाखनमाजरा रेलवे फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग के दौरान गांव बैंसी की तरफ से आ रहे युवक को मोटरसाइकिल सहित काबू किया, जिसकी पहचान अनिल उर्फ प्रदेशी निवासी भैणी चन्द्रपाल के रूप में हुई। जांच में आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी हुई मिली, जिसे उसने करीब एक माह पहले सिविल अस्पताल महम से चोरी किया था। आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की 9 अन्य वारदातों का खुलासा हुआ।
Girish Saini 


