प. बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार व हत्या के विरोध में एबीवीपी ने निकाला कैंडल मार्च
रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एमडीयू के कार्यकर्ताओं ने प्रांत सह मंत्री रमन शर्मा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद नृशंस हत्या के विरोध में दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला।
प्रांत सह मंत्री रमन शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। ऐसी तुच्छ प्रवृति के दरिंदो को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। एबीवीपी की एमडीयू कार्यकर्ता प्रियंका आर्य ने कहा कि ये घटना निंदनीय और अहसनीय है।
इस दौरान निशा, दिशा, नेहा, प्रिया, पूजा, मोनिका, महक, मुस्कान, निशू, सुमित, नीरज, नवल सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 

