चार गुणा सौ मीटर फ्री स्टाइल रिले (अंडर-19) में अभिनव, सृजन नाथ, अैध याशिर व शाह रहे प्रथम
सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन जारी।

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है।
इस राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन कंप्यूटर साइंस विभाग के डा. नसीब सिंह गिल तथा महंत राजेन्द्र दास ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी, आयोजन सचिव मनोज हुड्डा, कैंपस स्कूल इंचार्ज विवेक कौशल, सीबीएसई आब्जर्वर जगदीप सिंह आहलूवालिया, टेक्निकल डेलीगेट सुरेश देसवाल, केएस राठी, डा. अंजू हुड्डा सहित आयोजन एवं संचालन समिति के सदस्य और प्रतिभागी, खेल प्रशिक्षक, टीम इंचार्ज व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
तीसरे दिन 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले अंडर-19 वर्ग में द ग्लोबल एज स्कूल तमिलनाडू के धूपलीपूडी वरशिष्ट ने प्रथम, डीपीएस नार्थ के सोहम मोंडल ने दूसरा तथा डीपीएस वसंत कुंज के वंश सुहाग ने तीसरा स्थान पाया। अंडर-17 वर्ग में जैन हेरीटज स्कूल, केंपापुरा के शरण एस ने प्रथम, नेशनल पब्लिक स्कूल उत्तराहल्ली के दु्रपद रामाकृष्णा ने दूसरा तथा बाल भारती पब्लिक स्कूल राजेन्द्र नगर दिल्ली के युवराज सिंह ने तीसरा स्थान पाया।
चार गुणा सौ मीटर फ्री स्टाइल रिले में अंडर-19 वर्ग में डीपीएस के अभिनव विजिकुमार, सृजन नाथ, अैध याशिर व शाह ने प्रथम, चेट्टीनाड विद्याश्रम चेन्नई के अद्वैत, धर्शन आर, अबुबकर, निखिलेश व विद्युत दक्ष ने दूसरा, गीतांजलि ऑल इंडिया स्कूल तमिलनाडु के मोनीथ पीजी ने तीसरा स्थान पाया। पचास मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक अंडर-17 में डीएवी पब्लिक स्कूल श्रेष्ठा विहार दिल्ली के रणबीर सचदेवा ने प्रथम, एयर फोर्स स्कूल हेब्बल के साइएश किनी ने दूसरा तथा जीसस सेक्रेड हार्ट स्कूल लुधियाना के ओजस ने तीसरा स्थान पाया। अंडर-14 में लखनऊ पब्लिक स्कूल के शिवेन्द्र यादव ने प्रथम, बेंगलुरु इंटरनेशनल हाई स्कूल के चेतन नागराज गन्नपा ने दूसरा तथा आंध्र ईडीएन सोसायटी के हर्षित ने तीसरा स्थान पाया। अंडर-11 में लिटिल एंजल स्कूल पीलीभीत के दक्ष पाण्डे ने प्रथम, एफएआईपीएस के अभिमन्यु ने दूसरा तथा विबग्योर हाई के ईशान पाल ने तीसरा स्थान पाया।