रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने कियेअवैध हथियारों सहित दो युवक काबू

रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने कियेअवैध हथियारों सहित दो युवक काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर गाड़ी सवार दो युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। आरोपियों से 4 देसी पिस्तौल/कट्टा व 2 रौंद बरामद हुए है। उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

प्रभारी एवीटी स्टाफ उप.नि. अश्विनी कुमार ने बताया कि एवीटी स्टाफ की टीम को महम बाईपास भिवानी रोड पुल के पास गश्त के दौरान गाड़ी सवार युवकों के हथियारों सहित महम की तरफ से आने की सूचना मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की और। महम की तरफ से आ रहे गाड़ी सवार युवकों को शक के आधार पर काबू किया। पकड़े गए युवकों की पहचान मंजीत निवासी गांव मदनहेडी व दीपक निवासी गांव भैणी भैरो के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर मंजीत के पास से दो देसी पिस्तौल, 2 रौंद व दीपक के पास से 1 देसी रिवाल्वर बरामद हुआ। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से भी एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ।