एक सैनिक कभी सेवानिवृत नहीं होता, जीवन पर्यंत देश की सुरक्षा व विकास में देते हैं महत्वपूर्ण योगदानः डीसी सचिन गुप्ता

10वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर डीसी ने राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

एक सैनिक कभी सेवानिवृत नहीं होता, जीवन पर्यंत देश की सुरक्षा व विकास में देते हैं महत्वपूर्ण योगदानः डीसी सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि एक सैनिक जीवन में कभी भी सेवानिवृत नहीं होता, बल्कि वह जीवन पर्यंत देश की सुरक्षा एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने 10वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर मदवि स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक के हॉल ऑफ फेम में पूर्व सैनिकों को वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर भूतपूर्व सैनिकों के साथ शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से परिचय प्राप्त किया तथा कहा कि जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है तथा सैनिकों व पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने उपस्थितगण को पूर्व सैनिक दिवस तथा मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सभी के समृद्ध, स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से पूर्व सैनिकों को वीरता पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही एक टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा, जिसके माध्यम से सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजन अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इन परिवारों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यधारा में शामिल रहकर विकसित भारत के अभियान में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक के रखरखाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है।

इस दौरान जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग ने सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार उनके कार्यालय द्वारा सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए नई पहल शुरू की है, जिसके तहत उनका कार्यालय गांव-गांव पहुंचकर सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों व शहीदों के परिजनों की समस्याओं की जानकारी ले रहा है ताकि इन परिवारों की हर समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जा सके।