महम के गांवों में जल भराव को लेकर उपायुक्त सचिन गुप्ता से मिला प्रतिनिधि मंडल
स्वयं संज्ञान लेकर इलाके के जलभराव वाले गांवों का दौरा करने पर उपायुक्त का आभार जताया।

रोहतक, गिरीश सैनी। महम क्षेत्र के नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सचिन गुप्ता से उनके कार्यालय में भेंट कर क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विधायक उमेद सिंह, समैण गांव से प्रो. विकास सिवाच, गांव भैणी महाराजपुर से कर्नल अशोक सहित अन्य लोगों ने उपायुक्त द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर इलाके के जलभराव वाले गांवों का दौरा करने पर आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में महम और साथ लगते नारनौंद हल्के के कई गांवों में भारी बारिश के कारण हजारों एकड़ खेती की जमीन के जलमग्न होने पर चिंता जताते हुए समाधान का अनुरोध किया गया। ज्ञापन में क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराब फसल का दावा डालने की अंतिम तिथि 30 अगस्त से बढा कर 30 सितंबर करने, पूरे इलाके को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने तथा विशेष गिरदावरी करवाकर खरीफ फसलों का मुआवजा अतिशीघ्र देने, जलभराव की समस्या से निदान दिलाने, महम हल्के के विभिन्न गांवों में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए नई ड्रेनों को बनाने की मंजूरी, जलभराव से प्रभावित रिहायशी इलाकों में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए अलग से मुआवजा देने, स्कूलों सहित तालाबों, सार्वजनिक सामुदायिक भवनों, चौपालों आदि की मरम्मत कराने का अनुरोध किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने नहरी विभाग की मैकेनिकल शाखा की उपमंडल अधिकारी इंजीनियर सुजीत से भी भेंट की। उन्होंने अति शीघ्र पानी निकालने के लिए मोटर तथा अन्य सामान उपलब्ध करवाने की बात कही।