सीडीएस में आयोजित पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं में 90 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

सीडीएस में आयोजित पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं में 90 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज़ (सीडीएस) में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता, समावेशी दृष्टिकोण और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा।

 

सीडीएस निदेशक प्रो प्रतिमा देवी ने बताया कि इस दौरान आयोजित पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता विभिन्न विभागों, केंद्रों, संस्थानों तथा स्पेशल एजुकेशन कार्यक्रम संचालित करने वाले संबद्ध महाविद्यालयों से लगभग 90 प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक संवेदना का प्रभावी प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान मेंटल हेल्थ एंड डिसेबिलिटी: रिड्यूसिंग स्टिग्मा विषय पर आयोजित व्याख्यान में पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. जोगिंदर कैरो ने दिव्यांगजनों के मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक कलंक और भावनात्मक आवश्यकताओं पर विचार रखते हुए प्रतिभागियों को संवेदनशीलता और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग तथा डिप्टी डीएसडब्ल्यू प्रो. सोनू देहमीवाल ने  विजेताओं को सम्मानित किया।