थाना महम पुलिस द्वारा शराब की 8518 बोतलों को किया गया नष्ट

थाना महम पुलिस द्वारा शराब की 8518 बोतलों को किया गया नष्ट

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस द्वारा अदालत से आदेश प्राप्त कर अभियोगों में जब्त किए गए माल का नियमानुसार निपटारा किया गया है।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग द्वारा सभी थाना प्रभारियों को फैसला शुदा अभियोगों के माल का नियमानुसार निपटारा किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के तहत थाना महम में लंबित पड़े माल का नियमानुसार निपटारा किया गया।

थाना महम में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज सन् 2019 के दो मामले, 2020 के 8 मामले, सन् 2021 के दो व सन् 2022 में दर्ज 16 मामलों में जिला पुलिस द्वारा 5808 बोतल देसी शराब, 2710 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। जो कुल 28 मामलों में 8518 बोतल शराब जब्त की गई थी। अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद तहसीलदार महम व प्रभारी थाना महम निरीक्षक राकेश सैनी की देख-रेख में शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया।