एसबीआई के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर में 82 यूनिट एकत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। 1 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक रोहतक मॉड्यूल द्वारा उप-महाप्रबंधक अरिजित घोष राय के निर्देशन में पीजीआई, रोहतक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, रोहतक के क्षेत्रीय प्रबंधक रमा शंकर ने किया।
रक्तदान शिविर प्रभारी बैंक के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनंत राय तथा पीजीआई रोहतक के सीनियर प्रोफेसर डॉ. गजेन्द्र सिंह व उनकी टीम द्वारा रक्तदाताओं से 82 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में रोहतक मॉड्यूल के स्टाफ सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) ललित कुमार, प्रबंधक (मानव संसाधन) अतुल चौधरी, भारती, सुशील कुमार चौहान सहित अन्य शाखाओं/कार्यालयों के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।