रोहतक में विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। 79 वां स्वतंत्रता दिवस रोहतक में विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सांपला में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सेनानियों व शहीदों को हमेशा याद रखें। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मास पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उपमंडलाधीश उत्सव आनंद ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुनारिया में पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया इस दौरान रिटायर्ड पुलिस महानिरीक्षक शिव चरण, भारतीय रिजर्व वाहिनी तृतीय के कमांडेंट विजय प्रताप, पीटीसी सुनारिया के पुलिस अधीक्षक ध्यान सिंह, आरएफएसएल के सहायक निदेशक दलबीर सिंह, एनडीआरएफ की सहायक कमांडेंट सरोज सहित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षु मौजूद रहे।
स्थानीय एमडीयू में आयोजित समारोह में टिटौली गांव के पांच पीढ़ियों से नशा मुक्त 44 सदस्यों वाले परिवार की मुखिया कमला देवी ने ध्वजारोहण किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने युवाओं को नशे से आजादी का संदेश देते हुए आह्वान किया कि नशे से खुद को दूर रखें, और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने स्कूल की विकास यात्रा का ब्यौरा दिया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।
सांपला के शहीद राय सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य परम भूषण आर्य ने ध्वजारोहण किया। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। स्थानीय रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में आयोजित समारोह में अनुराग जैन, विनीत अग्गी, डॉ आदित्य बत्रा सहित विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व प्राचार्या ने ध्वजारोहण किया।
इसके अलावा सैनी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं, लाल नाथ हिन्दू कॉलेज, गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय, हिंदू पब्लिक स्कूल, मॉडल स्कूल, सिरतार संस्थान, दी रोहतक केन्द्रीय सहकारी बैंक लि., रोटरी क्लब ऑफ रोहतक सहित सभी रोटरी क्लब, एलपीएस हाउस, दिल्ली रोड स्थित बाबा चमन ऋषि मंदिर स्टेडियम सहित विभिन्न स्कूलों एवं संस्थानों में जोशो खरोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।