रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित
रोहतक, गिरीश सैनी। रोटरी क्लब रोहतक सिटी द्वारा स्थानीय छोटू राम चौक पर पीजीआईएमएस के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि वैश्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष नवीन जैन व अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग उपस्थित रहे। नवीन जैन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। बजरंगदास गर्ग ने कहा कि रक्तदान से हम अनजान व्यक्ति की जान बचा सकते हैं।
इस शिविर में 72 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता, कोऑर्डिनेटर अजय गुप्ता, राहुल जैन, शैलेश जैन, पवन विरमानी, देशराज बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


