कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के जन्मदिन पर एमडीयू में लगाए गए 61 पौधे

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के 61वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में 61 पौधे रोपित किए गए।
इस दौरान कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, मुख्य अतिथि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डा. कृष्णकांत, डा. लक्ष्मी गुप्ता और डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण पखवाड़े के तहत आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यदि हर विद्यार्थी एक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करे, तो हम आने वाली पीढिय़ों के लिए एक बेहतर पर्यावरणीय विरासत छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान से छात्राओं में प्रकृति के प्रति जुड़ाव और जिम्मेदारी का भाव विकसित होगा।
मुख्य अतिथि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर ने कहा कि प्रकृति और मातृत्व दोनों को सम्मान देना हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का हिस्सा है। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि एमडीयू हमेशा से पर्यावरणीय जागरूकता और स्थायी विकास को लेकर प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने कहा कि विवि परिसर को हरा भरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
उपस्थित जन ने पौधारोपण करते हुए संकल्प लिया कि वे अपने लगाए गए पेड़ों की देखभाल करेंगे। चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। डिप्टी चीफ वार्डन प्रो. प्रतिमा रंगा ने आभार जताया। निदेशक, कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव प्रो. सुरेन्द्र यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान डीन पी एंड डी प्रो. एस.सी. मलिक, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, डीन आर एंड डी प्रो. हरीश दूरेजा, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया सहित विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान अनिल मल्होत्रा कन्या छात्रावास परिसर की हॉस्टल वार्डन, सुपरवाइजर, स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रहे।