माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम 21 से 26 अगस्त तक

माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम 21 से 26 अगस्त तक

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का माइक्रोबायोलॉजी विभाग 21 से 26 अगस्त तक हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर एडवांस्ड एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीक्स-एचपीएलसी/जीसी /पीसीआर का आयोजन करेगा।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के कंवीनर डॉ. के. के. शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया, रोहतक चैप्टर के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि करेंगे। उद्घाटन सत्र में की-नोट एड्रेस डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा देंगे। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से माइक्रोबायोलॉजी विभाग में प्रारंभ होगा।