रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित

रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय अम्बेडकर चौक पर स्व सुशीला देवी जैन की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने किया।

पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मुख्य अतिथि राजेश जैन ने सभी स्वस्थ व्यक्तियों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर तथा प्रमाण पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव श्याम सुन्दर, राजीव जैन, सन्नी निझावन, डॉ रवि, प्रीति, श्वेता, नीरू आदि मौजूद रहे।